प्रयागराज में शहर पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह रविवार को धूमनगंज में दिनदहाड़े मारे गए रावेंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी दस पुश्तें याद रखेंगी। जहां अतीक दफन हुआ, वहीं उसके गुर्गे भी दफनाए जाएंगे। योगीराज में किसी माफिया की हिम्मत नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि योगीराज में माफिया या उसके गुर्गों की कोई औकात नहीं रह गई है। प्रयागराज में अब कानून व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई नहीं रहने दी जाएगी। “2017 में कहा था, गद्दी को रद्दी में मिला दूंगा” सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि 2017 में विधायक बनने के बाद उन्होंने ऐलान किया था कि गद्दी को रद्दी में मिला देंगे, और आज वही संकल्प दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले आठ वर्षों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अपराधियों की कमर तोड़ दी है, और आगे भी अपराधियों के लिए यूपी में कोई जगह नहीं बचेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई उन्होंने बताया कि रावेंद्र पासी की हत्या के दिन वह बिहार में थे, लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापरवाह पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया और सख्त कार्रवाई शुरू की गई। “हत्यारोपियों का अंजाम अतीक से भी बुरा होगा” पूर्व मंत्री ने कहा कि हत्यारोपी शायद भूल गए हैं कि अतीक अहमद और अशरफ का क्या हश्र हुआ। उन्होंने कहा, “इन आरोपियों का अंजाम उससे भी बुरा होगा। वे जल्द सलाखों के पीछे होंगे और ऐसी कार्रवाई होगी कि कोई अपराध करने की हिम्मत न करे।” “कांग्रेस-सपा का वोट बैंक होने से नहीं आए राहुल-अखिलेश” रावेंद्र पासी के दलित होने के बावजूद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और अखिलेश यादव के न आने पर सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि ये लोग केवल राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा, रायबरेली या हाथरस जैसी घटनाओं में ये ‘पॉलिटिकल टूरिज्म’ पर निकल पड़ते हैं, लेकिन यहां नहीं आए क्योंकि आरोपी उनके वोट बैंक से हैं। इंसानियत भूलकर घिनौनी राजनीति करने वालों को शर्म आनी चाहिए। पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी पूर्व मंत्री ने बताया कि सरकार की ओर से मृतक की पत्नी के खाते में जल्द सहायता राशि भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम में परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की प्रक्रिया चल रही है, साथ ही परिवार को मासिक पेंशन और बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष सहायता दी जाएगी। मीडियाकर्मी के परिजनों को भी बंधाया ढांढस उधर एलएन सिंह हत्याकांड को लेकर पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को उनके धूमनगंज के शकुंतला कुंज काॅलोनी स्थित घर पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/TXfjtzN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply