DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘जवान लड़की है, किसी लड़के के साथ चली गई होगी’:सीवान में लापता छात्रा का मिला अर्धनग्न शव, परिजन बोले- पुलिस ने कहा ‘खुद लौट आएगी’

सीवान के पचरुखी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। बरियारपुर गांव की 18 साल की युवती पूजा कुमारी, जो मंगलवार शाम से लापता थी, उसका अर्धनग्न शव गुरुवार सुबह अरहर के खेत से मिला। घटना के बाद से लोगों में गुस्सा है। परिजन पुलिस पर लगा रहे लापरवाही का आरोप। मृतका की पहचान बरियारपुर निवासी शेषमणि तिवारी की पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है। पूजा इंटरमीडिएट की छात्रा थी और अपने चचेरी बहन के साथ रोज विद्यालय जाती थी। शौच के लिए गई और फिर लौटी ही नहीं परिजनों की माने तो , मंगलवार शाम पूजा शौच के लिए खेत की तरफ गई थी और उसके बाद घर नहीं लौटी। उसकी मां बीमार होने के कारण लुधियाना गई हुई थी, जहां पिता मजदूरी का काम करते हैं। देर रात तक खोजबीन के बाद भी जब पूजा का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार पचरुखी थाना पहुंचा। पुलिस ने मामला नहीं किया दर्ज, हमसे ही पूछे सवाल परिजनों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने गए तो पुलिस ने उल्टे सवालों में उलझा दिया। थाना से यह कहकर लौटा दिया गया कि “जवान लड़की है, किसी लड़के के साथ चली गई होगी। इंतज़ार करिए, खुद लौट आएगी। पूजा की चाची ने बताया कि “हमसे ही सबूत मांगे गए और मामला दर्ज तक नहीं किया गया। पूरी रात परिवार दहशत और उम्मीद के बीच पूजा को तलाशता रहा, लेकिन पुलिस ने कोई खोज अभियान नहीं चलाया। कपड़े मिलने के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप बुधवार सुबह जब ग्रामीणों और परिवार वालों ने खेत की ओर खोजबीन की, तो पूजा का कपड़ा मिला। उन कपड़ों को लेकर परिवार थाना लेकर गया, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया, परंतु फिर भी खोज की बजाय पूरे दिन परिवार वालों से ही पूछताछ करती रही। परिजन ने कहा, अगर पुलिस सक्रिय होती, तो शायद पूजा को बचाया जा सकता था। अरहर के खेत से अर्धनग्न शव मिला, रेप की आशंका गुरुवार सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर गए तो अरहर के खेत में अर्धनग्न अवस्था में एक शव देखकर दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव की पहचान पूजा कुमारी के रूप में हुई। परिवार के अनुसार, उसके साथ रेप कर बेरहमी से हत्या की गई है। तीन साल से छेड़छाड़ झेल रही थी पूजा मृतका की चचेरी बहन ने एक और बड़ा खुलासा किया है। उसने बताया कि पिछले तीन वर्षों से गांव के कुछ लड़के स्कूल जाते समय पूजा से छेड़खानी करते थे। कुछ दिन पहले रास्ते में घेरकर मोबाइल नंबर मांगने की घटना भी सामने आई थी। विरोध करने पर उन बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी थी। पूजा कई बार शिकायत करने की बात कहती थी, लेकिन गांव की बदनामी का हवाला देकर परिवार ने उसे चुप रहने को कहा। जिसके चलते अपराधियों का असहाय बढ़ा। मोबाइल और परिजनों के बयान पर जांच की जा रही पचरुखी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा, कि बुधवार को मामला दर्ज कर जांच की जा रही थी। गुरुवार सुबह खेत से शव बरामद हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मोबाइल और परिजनों के बयान पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस पीड़िता को बचाने या त्वरित कार्रवाई करने में पूरी तरह असफल रही। गांव में उबाल, न्याय की मांग तेज घटना के बाद बरियारपुर गांव में गुस्सा चरम पर है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की संवेदनहीनता और देरी अपराधियों के हौसले बढ़ाने का कारण है। परिवार और स्थानीय लोगों ने पूजा के लिए न्याय की मांग की है और पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।


https://ift.tt/3IeuEQY

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *