भागलपुर के एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर सह टीएमबीयू के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर राजस्थान के जयपुर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सह-अध्यक्ष होंगे। यह सम्मेलन 22 से 24 दिसंबर तक फागी स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधीयन स्टडीज (आईएसजीएस) के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। डॉ. दिनकर को अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के कन्वेनर व राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. सीताराम चौधरी और गवर्नमेंट कॉलेज फागी, जयपुर के प्रिंसिपल प्रोफेसर टी. सी. बैरवा ने आमंत्रण पत्र भेजा है। ‘समावेशी विकास, मानवता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘समावेशी विकास, मानवता और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: चुनौतियां और समाधान’ रखा गया है। यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन इंडियन सोसाइटी ऑफ गांधीयन स्टडीज द्वारा आयोजित किया जा रहा है। डॉ. दिनकर ने बताया कि सम्मेलन का विषय वर्तमान परिप्रेक्ष्य में काफी सामयिक और ज्वलंत है। समावेशी विकास मानवता के मूल सिद्धांतों पर आधारित है, जो यह सुनिश्चित करता है कि विकास का लाभ किसी एक वर्ग तक सीमित न रहे, बल्कि सभी को समान अवसर मिले, जिससे एक न्यायपूर्ण और समतामूलक समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे राज्य में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में सह-अध्यक्ष के रूप में आमंत्रण मिलना उनके लिए महत्वपूर्ण है। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले स्थित सलडीहा कॉलेज में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किया है। डॉ. दिनकर बिहार सहित कई अन्य राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों में व्याख्यान दे चुके हैं और शिक्षण के साथ-साथ रिसर्च कार्यों से भी जुड़े रहे हैं।
https://ift.tt/8SuT6c0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply