जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शुक्रवार को तीन संदिग्ध आतंकियों को देखे गए, इसके बाद सुरक्षा बलों ने हाई लेवल सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। शुरुआती सूचना के अनुसार, ये तीनों संदिग्ध चिल्ला बलोठा गांव में एक स्थानीय व्यक्ति से खाना लेकर पास के जंगल की ओर भाग गए। जानकारी मिलते ही सेना और JK पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और बसंतगढ़ के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ड्रोन और स्निफर डॉग भी सर्चिंग के लिए लगाए गए हैं। पहाड़ी और घना जंगल होने के कारण ऑपरेशन में परेशानी आ रही है। सुरक्षा बल घर-घर तलाशी कर रहे हैं और अतिरिक्त जवान भी तैनात किए गए हैं। संभावित भागने के रास्तों पर कई नाके बनाए गए हैं ताकि कोई भी संदिग्ध बच न सके। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। 10 नवंबर को हुए दिल्ली ब्लास्ट के बाद से ही सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों के लिंक खंगाले जा रहे हैं। शुक्रवार को भी पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर रेड की थी। 27 नवंबर- JeI से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर रेड जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में शुक्रवार को पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी (JeI) से जुड़े कई लोगों के ठिकानों पर रेड की। पुलिस ने तलाशी के दौरान कई डॉक्यूमेंट्स समेत मोबाइल, लैपटॉप जब्त किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सुरक्षा अभियान के तहत शोपियां, पुलवामा, श्रीनगर, बारामूला और कुलगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस दौरान पुलिस टीमों ने वेरिफिकेशन किया और कई लोगों से पूछताछ भी की। वहीं जम्मू पुलिस ने आतंकी गतिविधि में शामिल होने के आरोप में 19 साल के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि वह पाकिस्तान समेत कई विदेशी नंबरों पर लगाता बात कर रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया कि वह ऑनलाइन कट्टरपंथी बना था और आतंकी हमले की योजना बना रहा था। सर्च ऑपरेशन से जुड़ी 3 तस्वीरें… आतंकी सपोर्ट नेटवर्क को खत्म करने सर्च ऑपरेशन चलाया अधिकारियों ने बताया कि सर्च ऑपरेशन का मकसद बैन संगठन को दोबारा सक्रिय होने से रोकना, आतंकी सपोर्ट नेटवर्क और ओवरग्राउंड वर्कर्स की पहचान कर उन्हें खत्म करना है। साथ ही आतंकियों को फाइनेंशियल और लॉजिस्टिक मदद करने वालों पर कार्रवाई करना है। पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अवैध गतिविधि मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।। स्थानीय लोगों से सहयोग और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है। जम्मू में युवक गिरफ्तार, डिजिटल डिवाइस जब्त जम्मू पुलिस ने गुरुवार को ही बताया कि गिरफ्तार युवक रियासी जिले का रहने वाला है और फिलहाल जम्मू के बठिंडी इलाके में रह रहा था। उसके खिलाफ बहू फोर्ट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस ने उसके डिजिटल डिवाइस जब्त कर लिए हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। 12 नवंबर को अनंतनाग में सर्च ऑपरेशन चलाया इससे पहले भी 12 नवंबर को अनंतनाग पुलिस ने इसी नेटवर्क के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया था। वहीं 20 नवंबर को स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने जम्मू में कश्मीर टाइम्स के ऑफिस पर भी तलाशी ली थी। कश्मीर टाइम्स की स्थापना 1954 में वेद भसीन ने की थी, जम्मू-कश्मीर का सबसे पुराना अंग्रेजी दैनिक माना जाता है। ———————————- ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली ब्लास्ट: मुजम्मिल बोला- डॉ.शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं, बीवी है, अल फलाह के पास मस्जिद में निकाह हुआ दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल अहमद गनई ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में दावा किया है कि डॉ. शाहीन सईद उसकी गर्लफ्रेंड नहीं, बल्कि बीवी है। अब तक माना जा रहा था कि आतंकी मॉड्यूल में मैडम सर्जन के नाम से मशहूर डॉ. शाहीन मुजम्मिल की प्रेमिका है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/uoWdMqS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply