जमुई सदर अस्पताल की इमरजेंसी से एक चिकित्सक के गैरमौजूद रहने के कारण बुधवार को मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डॉ. देवेंद्र कुमार की ड्यूटी थी, लेकिन वे अपनी जगह पर मौजूद नहीं थे। अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि रोस्टर के अनुसार डॉ. देवेंद्र कुमार की ड्यूटी इमरजेंसी में थी। हालांकि, वे कोर्ट के कार्य से बाहर गए हुए थे। इस कारण इमरजेंसी वार्ड में कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं था। गंभीर हालत में महिला को इमरजेंसी वार्ड लाया गया था चिकित्सक की अनुपस्थिति के कारण इलाज के लिए पहुंचे लक्ष्मीपुर की सुदामा देवी सहित कई मरीजों को निजी क्लिनिक में इलाज कराने के लिए मजबूर होना पड़ा। जमुई-लखीसराय सीमा रेखा के बसुआचक गांव से एक वृद्ध महिला मरीज को लेकर पहुंचे सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गंभीर हालत में महिला को इमरजेंसी वार्ड लाया गया था, लेकिन डॉक्टर नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानी हुई। OPD ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों द्वारा कुछ मरीजों का इलाज किया कई अन्य मरीज भी बिना इलाज कराए वापस लौट गए। हालांकि, वहां मौजूद गार्ड ने बताया कि OPD में तैनात चिकित्सक कुछ देर में आकर मरीजों का इलाज करेंगे। OPD ड्यूटी में तैनात चिकित्सकों द्वारा कुछ मरीजों का इलाज किया गया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक रमेश पांडेय ने बताया कि रोस्टर के अनुसार डॉ. देवेंद्र कुमार की ड्यूटी थी, लेकिन उनका कोर्ट कार्य था, जिसके कारण थोड़ी असुविधा हुई। उन्होंने यह भी बताया कि ओपीडी में तैनात चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज किया गया है।
https://ift.tt/fUnhk3F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply