जमुई के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे में धान काटकर घर लौट रही एक महिला की जान चली गई। गौरा–केनुहट के बीच सड़क पार करते समय एक तेज रफ्तार अज्ञात बाइक सवार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान रविवार को महिला की मौत हो गई। खेत से धान काटकर बोझा लेकर लौट रही थी महिला मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के तारोंन गांव निवासी मदन तांती की 47 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 11 बजे अनीता देवी अपने खेत से धान काटकर घर की ओर लौट रही थीं। जैसे ही वह गौरा–केनुहट के पास सड़क पार कर रही थीं, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हालत गंभीर, फिर भी नहीं बचाई जा सकी जिंदगी घटना के बाद परिजन उन्हें तत्काल लक्ष्मीपुर अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां भी स्थिति नाजुक बनी रहने पर पटना रेफर किया गया, लेकिन परिजनों ने उन्हें शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। इलाज के दौरान रविवार को अनीता देवी की मौत हो गई। पुलिस छानबीन में जुटी मौत की जानकारी के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिल चुकी है, और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/sbvZRrm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply