DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जमुई में पुलिस की वर्दी पहनकर 15 लाख की लूट:शिक्षक के घर से जेवरात लेकर फरार आरोपी, CCTV में दिखी संदिग्ध गाड़ी

जमुई में सोमवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां पुलिस की वर्दी पहनकर आए बदमाशों ने सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसकर लाखों के जेवरात लूट लिए। वारदात सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलबा बाजार में हुई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। सुबह 6:35 बजे पुलिस टीम बनकर पहुंचे आरोपी सुबह करीब 6 बजकर 35 मिनट पर 5–6 लोग शिक्षक संजीव कुमार के घर पहुंचे। सभी अपराधियों ने पुलिस की तरह नीली वर्दी पहन रखी थी। हाथ में डंडा और कमर में पिस्टल भी दिखाई दे रही थी। उन्होंने खुद को चकाई थाना की पुलिस बताते हुए कहा कि संजीव कुमार के खिलाफ वारंट है और तलाशी लेनी है। भरोसा होने पर शिक्षक ने दरवाजा खोला, लेकिन जैसे ही आरोपी अंदर घुसे, उन्होंने घर का सामान खंगालना शुरू किया। बेटी की शादी के लिए रखे गहने और पत्नी के जेवरात लूटे पीड़ित संजीव कुमार के अनुसार, अपराधियों ने तलाशी के नाम पर घर के हर कमरे की जांच की और अलमारी से बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात व पत्नी के गहने उठा लिए। लूटे गए जेवरात की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। संजीव कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उन्हें धमकाते हुए चकाई थाना चलने की भी बात कही। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश पुलिस लिखी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। CCTV में दिखाई दी संदिग्ध गाड़ी घटना की सूचना पर सिमुलतला थाना प्रभारी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू किए। थाना प्रभारी ने बताया कि एक कैमरे में संदिग्ध गाड़ी दिखी है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोगों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल दिनदहाड़े पुलिस की वर्दी पहनकर लूट की इस घटना ने स्थानीय लोगों को डरा दिया है। लोग हैरान हैं कि अपराधी इतनी आसानी से वर्दी और पुलिस की पहचान का इस्तेमाल कर कैसे वारदात को अंजाम दे गए। स्थानीय लोगों की मानें तो अगर पुलिस की वर्दी में अपराधी घूमने लगें, तो आम लोगों को वास्तविक पुलिस और नकली पुलिस में फर्क करना मुश्किल हो जाएगा।


https://ift.tt/wYXzNap

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *