DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जमुई में टीचर के घर में घुसकर 16 लाख लूटे:पुलिस की वर्दी में पहुंचे थे 5-6 बदमाश; 10 मिनट में ज्वेलरी-कैश लेकर हुए फरार

जमुई में सोमवार सुबह सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर से 16 लाख की लूट हुई है। 5 से 6 लुटेरे पुलिस की वर्दी में घर में घूसे। करीब 10 मिनट के अंदर 15 लाख के जेवरात और 1 लाख रुपए कैश लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने खुद को चकाई थाना का पुलिस अधिकारी बताया था। घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के टेलबा बाजार में घटी है। सुबह 7 बजे पुलिस टीम बनकर पहुंचे थे आरोपी पीड़ित संजीव कुमार ने बताया, मेरा बेटा सुबह 7.30 बजे कोचिंग जाता है। मैं 6.30 बजे सो कर उठा और फ्रेश होकर घर का मेन गेट खोल दिया। करीब 7 बजकर 05 मिनट पर 5 से 6 लोग मेरे घर पहुंचे। जैसे ही मैं गेट के पास गया, उन्होंने पूछा- आप संजीव कुमार हैं। हमलोग चकाई थाने से आए हैं। आप पर फ्राड का केस चकाई थाने में दर्ज किया गया है। उनकी पुलिस की वर्दी देखकर मैं भी थोड़े समय के लिए हैरान रह गया। इसके बाद मैंने उनसे कहा, आपने हमारे थाने को इस बारे में जानकारी क्यों नहीं दी। उनको साथ लेकर आते। इसपर नकली पुलिस अधिकारियों ने कहा, हमें तलाशी लेनी है। इसके बाद आपको थाने पर बुलाएंगे। नकली पुलिस बोली- थाने आओ, जेवरात ले जाओ सभी आरोपी तुरंत घर के अंदर घुस गए। पूरे घर में छानबीन करते हुए 15 लाख के जेवरात और एक लाख रुपए नगद उठा लिया। आरोपियों ने कहा, ये सारे जेवरात और रुपए हमलोग थाने ले जा रहे हैं। आप थाने आइए और फिर वहां पूछताछ के बाद आपको सारी चीजें वापस कर दी जाएगी। मैंने और मेरी पत्नी ने कहा भी की क्या गारंटी है, आप हमें ये सारी चीजें वापस कर देंगे। इसपर उनलोगों ने कहा, हम सभी पुलिस अधिकारी हैं। आप थाने आइएगा सब मिल जाएगा। करीब 10 मिनट के अंदर ही आरोपियों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पुलिस लिखी गाड़ी से घर पर आए थे। सभी ने नीली वर्दी पहन रखी थी। हाथ में डंडा और कमर में पिस्टल भी दिखाई दे रही थी। उन्होंने खुद को चकाई थाना की पुलिस बताते हुए मेरे खिलाफ वारंट भी दिखाया था। बेटी की शादी के लिए रखे गहने लूटे टीचर की पत्नी ने बताया, अपराधी तलाशी के नाम पर घर के हर कमरे की जांच की। इसके बाद अलमारी से बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात और मेरे गहने उठाकर अपने पास रख लिए। उनका कहना था, आपलोग थाने पहुंचे इसके बाद सारी चीजें लौटा दी जाएगी। लूटे गए जेवरात की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। अपराधियों ने मेरे पति को धमकाते हुए चकाई थाना चलने की भी बात कही थी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश पुलिस लिखी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। मेरे पति सरकारी टीचर हैं, इसलिए उन्होंने तुरंत स्कूल में CL अप्लाई किया। इसके बाद चकाई थाना पहुंचे। वहां पता चला कि यहां से कोई शिकायत संजीव कुमार के नाम पर नहीं है। इस घटना के बाद हमें लूट की आशंका हुई। हमने पूरी घटना सिमुलतला थाना की पुलिस को बताई। करीब 11 बजे पुलिस हमारे घर पहुंची और छानबीन की। CCTV में दिखाई दी संदिग्ध गाड़ी घटना की सूचना पर सिमुलतला थाना प्रभारी धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज को खंगालना शुरू किए। थाना प्रभारी ने बताया कि एक कैमरे में संदिग्ध गाड़ी दिखी है, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


https://ift.tt/eMJr6kI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *