जमुई में लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरलाई इलाके में बुधवार देर शाम एक व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मदन साह (50) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मदन साह रोज की तरह बाथरूम से आने के बाद हाथ धोने के लिए घर के समीप स्थित कुएं पर गए थे। घर में चापाकल न होने के कारण परिवार के सदस्य रोजमर्रा के कामों के लिए इसी कुएं का उपयोग करते थे। हाथ धोते समय अचानक फिसले और कुएं में गिरे मृतक के पुत्र अनीश कुमार ने बताया कि उनके पिता हाथ धोते समय अचानक फिसल गए और सीधे कुएं में गिर पड़े। यह घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तुरंत कुएं के पास पहुंचकर उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेजा सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पैर फिसलकर कुएं में गिरने के कारण मौत हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/pLPt4U3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply