जमुई जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत चिहरा थाना क्षेत्र के बेहरा जंगल और आसपास के इलाकों में जंगली हाथियों के झुंड ने आतंक मचा रखा है। शनिवार रात से हाथियों की मौजूदगी के कारण दर्जनों गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए रातभर जागने (रतजगा) को मजबूर हैं। घटनास्थल पर वन विभाग की टीम मुस्तैदी से तैनात है। मौके पर मौजूद फॉरेस्टर अभिमन्यु कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया, “स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। मेरी टीम हाथियों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। हमारा प्रयास जारी है और सुबह तक सभी हाथियों को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर खदेड़ दिया जाएगा।” हाथियों के झुंड ने केवल गांवों में भय नहीं पैदा किया है, बल्कि किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचाया है। हाथियों ने खेतों में लगी फसलों को रौंद डाला है और खलिहानों में रखी उपज को भी क्षति पहुँचाई है। चकाई वन क्षेत्र की रेंजर रागनी सिंह और चिहरा थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं। वन विभाग और पुलिस की टीम ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों को वापस घने जंगल की ओर खदेड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए पटाखे फोड़े जा रहे हैं और डुगडुगी बजाकर शोर मचाया जा रहा है। हाथियों के इस उत्पात से दोमुंहान, मानाकोला, धमना, चिहरा, खैरशाला, हरनी, केंचुआ, सुकूलबथान और बेलखरी सहित कई दर्जनों गांवों के लोग सहमे हुए हैं। हालांकि, वन विभाग के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है।
https://ift.tt/nXEhNOb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply