गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वही इस मारपीट मामले में एक पक्ष से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है। जख्मी लोगों में नीतीश कुशवाहा व विपिन कुशवाहा के रूप में किया गया। 13 सालों चल रहा था दोनों के बीच जमीन विवाद दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चौमुखा गांव जख्मी और उनके पड़ोस के लोगों के बीच 13 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है। कई बार दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो चुकी है और एक बार फिर यह विवाद खूनी से संघर्ष में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इस मारपीट में एक पक्ष से दो सगे भाई जख्मी हो गए जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मॉडल अस्पताल रेफर कर दिया यहां सभी का इलाज चल रहा है। विवादित जमीन पर पड़ोस के लोग कब्जा करने का प्रयास जख्मी भाईयों ने बताया कि घर के पास स्थित जमीन पर 13 वर्ष से विवाद चल रहा था। ऐसे में विवादित जमीन पर पड़ोस के लोग अपना कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जिसका विरोध करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है।
https://ift.tt/Ijx7KJ1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply