लखीसराय के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खड्गवाड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए हिंसक संघर्ष में एक ही पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद लखीसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया है। खड्गवाड़ा निवासी राहुल कुमार और अशोक यादव के बीच खेत में गाड़ी ले जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। यह विवाद जल्द ही बढ़ गया, जिसके बाद अशोक यादव, मिथुन कुमार, मिथिलेश कुमार और रूपेश कुमार ने मिलकर राहुल कुमार, मुगल यादव और रीना देवी पर लाठी-डंडों और चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू लगने से हालत गंभीर इस हमले में तीनों के सिर में गंभीर चोटें आईं, जबकि राहुल कुमार के पेट में चाकू लगने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत कराया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में सभी घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी पीड़ित राहुल कुमार ने रामगढ़ चौक थाना में अशोक यादव, मिथुन कुमार, मिथिलेश कुमार और रूपेश कुमार के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/AI4iJ6r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply