जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अजय राय रविवार को भागलपुर के जगदीशपुर के जोगी वीर छठ घाट पहुंचे। उन्होंने यहां आम लोगों से मुलाकात की और क्षेत्र के विकास को लेकर अपने विचार साझा किए। इस दौरान अजय राय ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें विधायक बनने का अवसर मिलता है, तो वह अपना विधायक वेतन भी केवल विकास कार्यों में लगाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी उन्हें एक मौका दें। दो बार मुखिया रहे, वर्तमान में मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय राय नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी हैं। वह लगातार दो बार खिरी बांध पंचायत के मुखिया रह चुके हैं और वर्तमान में मुखिया संघ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी ने उन्हें इस बार नाथनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद से ही अजय राय ने क्षेत्र में अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे जोगी वीर छठ घाट पर उनके साथ जन सुराज के प्रदेश उपाध्यक्ष सिकंदर पासवान, धर्मेंद्र महतो, पूर्व मुखिया राम रतन महतो, अमीर महतो, हरे राम महतो, पूरण, रामानंद, शिवम कुमार, मिथुन, लिपट, बालवीर, अनुज सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। अजय राय ने कहा कि जन सुराज पार्टी का मुख्य लक्ष्य राजनीति को सेवा का माध्यम बनाना है, न कि लाभ का। उन्होंने जनता से आगामी चुनाव में ईमानदार और विकासशील राजनीति का समर्थन करने की अपील की।
https://ift.tt/R69yOiu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply