DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

जगदीप धनखड़ के स्वागत के लिए हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा भाजपा का कोई नेता, दिग्विजय सिंह ने ली चुटकी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी का कोई भी नेता पूर्व उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए यहां हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा और यह पार्टी की ‘इस्तेमाल करो और फेंको’ नीति को दर्शाता है।
चार महीने पहले उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद, जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ पदाधिकारी मनमोहन वैद्य की लिखी एक किताब के विमोचन कार्यक्रम में पहला सार्वजनिक संबोधन दिया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने जिसे दी धमकी उसी से मिलने पहुंचे PM मोदी, ग्रैंड वेलकम में जमीन पर लेटकर किया गया प्रणाम

हवाई अड्डे पर भाजपा नेताओं की गैरमौजूदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा कि भाजपा केवल उन्हीं लोगों को महत्वपूर्ण मानती है जो उसके हितों की पूर्ति करते हैं।
उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, यह इस्तेमाल करो और फेंकोकी नीति पर चलती है।
राज्यसभा सदस्य ने कहा, मैं आरएसएस के बारे में यह नहीं कह सकता क्योंकि वह उनके कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति के साथ आए अधिकारी से धनखड़ से मिलने के लिए समय मांगा था।

इसे भी पढ़ें: “भारत को जाने, भारत को माने, भारत के बने और फिर भारत को बनाएं”, डॉ. मनमोहन वैद्य का राष्ट्रीय गौरव का आह्वान

 

इससे पहले पूर्व उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को जुलाई में अपने अचानक इस्तीफे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की – उन्होंने आरएसएस को देश की “सबसे स्थिर करने वाली ताकत” कहा – जब उन्होंने भोपाल में संघ के संयुक्त महासचिव मनमोहन वैद्य की एक किताब का विमोचन किया। हम और यह विश्व के लॉन्च पर स्टेज पर आते ही धनखड़ ने लाइमलाइट से अपनी लंबी गैरमौजूदगी का कई बार ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “चार महीने बाद, इस मौके पर, इस किताब पर, इस शहर में, मुझे बोलने में कोई झिझक नहीं होनी चाहिए।” 

News Source- PTI Information 


https://ift.tt/PnuUdhT

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *