भास्कर न्यूज | खगड़िया जिला कबड्डी संघ की होनहार खिलाड़ी एवं सन्हौली आवास बोर्ड निवासी ओमप्रकाश यादव व माया देवी की सबसे छोटी पुत्री छोटी कुमारी ने हरियाणा के सोनीपत में 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया। बेहतरीन ऑलराउंडर छोटी ने झारखंड, चंडीगढ़ और असम जैसी मजबूत टीमों को हराकर बिहार को शानदार जीत दिलाई और जिले का नाम रोशन किया। छह भाई-बहनों में सबसे छोटी होने के बावजूद छोटी कुमारी ने गांव की सादगी को पीछे छोड़ मेहनत, लगन और अनुशासन से राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय किया। जिला कबड्डी संघ के सहयोग से निरंतर अभ्यास और लोगों से मिले सहयोग से इस सफलता पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। संघ अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा, राष्ट्रीय स्तर पर खेलना खगड़िया के लिए गौरव की बात है। यह वर्षों के अभ्यास और जिला वासियों के आशीर्वाद का नतीजा है। संघ सचिव प्रियदर्शना सिंह ने इसे बेटियों को घर तक सीमित रखने वालों के लिए यह बेहतर सीख बताया। वही नगर परिषद सभापति अर्चना कुमारी ने कहा, जिन माता-पिता ने बेटियों को खेल से दूर रखा है, उनके लिए छोटी उदाहरण हैं। आर्किटेक्ट शुभम कुमार व यूथ क्लब अध्यक्ष प्रदुमन कुमार सिंह ने भी मेहनत व संसाधनों की कमी के बावजूद मिली इस सफलता को प्रेरणादायक बताया। जिले के खेलप्रेमियों रंजीत कांत वर्मा, विप्लव रणधीर, जैनेंद्र नहर, डॉ. प्रेम कुमार, राजीव कुमार सहित सैकड़ों खेलप्रेमियों और साथी खिलाड़ियों ने छोटी कुमारी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
https://ift.tt/bvd2r4k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply