भास्कर न्यूज | मुंगेर गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, मुंगेर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग एवं टेकग्लाज लैब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) विषय पर आयोजित 7 दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन हुआ। कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर आधुनिक तकनीक की बारीकियों को समझा। कार्यशाला विशेषज्ञ डॉ. दीपा सोनल, सहायक प्राध्यापक, पटना वीमेंस कॉलेज एवं टेकग्लाज लैब प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक निदेशक निशांत कुमार ने विद्यार्थियों को आइओटी की नवीनतम तकनीकों, उनके व्यावहारिक उपयोग और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को विभिन्न प्रकार के सेंसरों का प्रयोग कर वास्तविक जीवन में उपयोग होने वाले उपकरण विकसित करने का अवसर भी मिला, जिससे उन्हें हैंड्स-ऑन अनुभव प्राप्त हुआ। समापन सत्र में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आलोक कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की तकनीकी कार्यशालाएं छात्रों के शैक्षणिक एवं व्यावसायिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों से तकनीकी नवाचारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने और नए विचारों पर काम करने का आह्वान किया। वहीं डॉ. गोविंद कुमार झा ने अपने वक्तव्य में इंटरनेट ऑफ थिंग्स के विभिन्न अनुप्रयोगों जैसे स्मार्ट होम, स्मार्ट सिटी, स्वास्थ्य सेवाएं और औद्योगिक स्वचालन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आइओटी तकनीक रोजगार और स्टार्टअप के नए अवसर प्रदान करेगी। इस अवसर पर कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर पुष्पंत कुमार, गोपाल कृष्ण के साथ डॉ. राजेंद्र पंडित, रूपेश कुमार, जियाउल हक सहित कई शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
https://ift.tt/zJjx2Au
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply