छपरा में शनिवार को 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। इसमें 2 बच्चे चचेरे भाई-बहन थे। वहीं, एक 6 साल की बच्ची मामा के घर शादी समारोह में आई थी। घटना एकमा थाना क्षेत्र के परसा पूर्वी पंचायत के धनवती गांव की है। मृतक की पहचान मनोज मांझी के बेटे उज्जवल कुमार (4), सरोज मांझी की बेटी तान्या कुमारी और सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव के सोनी कुमारी (6) के रूप में हुई हैं। सोनी मामा के घर आई थी। तीनों बच्चे घर के पास खेल रहे थे परिजनों के अनुसार, तीनों बच्चे घर के पास खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे कब तालाब के पास पहुंच गए, किसी को पता नहीं चला। काफी देर बच्चा नहीं दिखा तो उनकी तलाश की गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने एक बच्चे का शव तालाब में तैरते देखा। ग्रामीणों ने बच्चे का शव निकालने के लिए तालाब में घुसे तो पैर के नीचे 2 और शव मिले। तीनों बच्चे को एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉ. इरफान ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव एकमा थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया कि, 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
https://ift.tt/6ORzA9H
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply