छठ महापर्व की तैयारियों में नगर निगम जुटा हुआ है। इसी को लेकर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने रविवार सुबह शहर के विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलकुंभी निकालने, सुरक्षा व्यवस्था और उचित साइनेज (मार्ग संकेतक बोर्ड) की व्यवस्था लगाने के निर्देश दिए। नदी से जलकुंभी निकालने के निर्देश निरीक्षण की शुरुआत लक्ष्मण मेला घाट से की गई, जहां नगर आयुक्त ने छठ पूजा के लिए बनाए जा रहे मंचों और सुरक्षा बैरिकेडिंग की जानकारी ली। उन्होंने घाट परिसर में सुंदरीकरण से संबंधित कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया और कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे कराए जाएं। ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुगम वातावरण मिल सके। नगर आयुक्त कुड़िया घाट भी पहुंचे, जहां गोमती नदी में जलकुंभी की अधिकता देख उन्होंने तत्काल नाव के माध्यम से सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलकुंभी को शीघ्रता से हटाकर नदी के जल को स्वच्छ बनाया जाए। साथ ही घाट क्षेत्र में सौंदर्यकरण के अंतर्गत लगाए जा रहे पौधों और प्रकाश व्यवस्था को भी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। घाट पर जमा मिला कूड़ा तत्काल सफाई के निर्देश नगर आयुक्त ने मेहंदी घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि घाट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा जमा था तथा सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारी एवं सफाई निरीक्षक को कड़ी चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि तत्काल सफाई गैंग लगाकर शाम तक समुचित रूप से सफाई कार्य पूर्ण कराया जाए। शहीद पथ गोमती नगर विस्तार स्थित छठ पूजा घाट पर घाटों की साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को प्राथमिकता से सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहुंच मार्गों को समतल एवं स्वच्छ बनाए रखने के भी निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने कुकरैल बंधा छठ घाट पर सड़क किनारे जमा कूड़े की सफाई, तथा मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों तक पहुंचने वाले सभी मार्गों की सफाई और मरम्मत तत्काल कराई जाए ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से घाटों तक पहुंच सकें। लापरवाही पर होगी कार्रवाई नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि छठ पर्व के दौरान शहर के सभी घाटों पर साफ-सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था, अस्थाई शौचालय, पेयजल व्यवस्था, साइनेज और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि “हर घाट पर उचित साइनेज लगाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।” जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक घाट की तैयारी की निगरानी लगातार की जाए और शाम तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/y5WogOY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply