भास्कर न्यूज | गोपालगंज लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर डीएम पवन कुमार सिन्हा और एसपी अवधेश दीक्षित ने छठ घाटों का निरीक्षण कर साफ सफाई और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था को देखा। डीएम ने बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया कि नदी के किनारे बनाए जाने वाले छठ घाट के किनारे गोताखोर को तैनात छठ पर्व के दिन से ही करने का सुनिश्चित किया जाय। साथ ही घाट पर गहरे जल वाले स्थान पर बांस लगाकर अवरुद्ध क्षेत्र घोषित करने की व्यवस्था करने के दिशा में पहले से ही तैयारी कर देने में कर्मी जुटे हुए ताकि पूजा के दिन किसी भी तरह की दुर्घटना आदि पर रोक लगाई जा सके। छठ घाटों की साफ-सफाई, पहुंच पथ मरम्मत, चेंजिंग रूम की मरम्मत, पानी की सफाई, यातायात की व्यवस्था करने के दिशा में कार्य को देखा। घाटों की सफाई से लेकर सुरक्षा का विशेष तौर पर व्यवस्था करने का भी डीएम ने निर्देश दिया।इस अवसर सदर एसडीओ सीओ रजत कुमार बरनवाल,जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम, एसपी, सदर एसडीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने छठ महापर्व के पूर्व तैयारी को लेकर हजियापुर छठ घाट, सदर ब्लॉक छठ घाट, वीएम इंटर कॉलेज छठ घाट आदि घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ घाटों पर बैरिकेटिंग, गहरे पानी में रेड फ्लैग, नाव, गोताखोर की व्यवस्था, वाच टावर की स्थापना, पुलिस एवं मजिस्ट्रेट की जगह-जगह पर पर्याप्त प्रतिनियुक्ति किया जाने का निर्देश दिया गया। असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए स्पेशल टीम रहेगी। पुलिस एवं अधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी। डुमरिया घाट नारायणी छठ घाट को लेकर नारायणी घाट के सीढ़ी के पास बालू का स्लोप, बैरिकेडिंग तथा संवेदनशील घाटी पर एनडीआरएफ की व्यवस्था तथा छठ घाटों के पास पार्किंग न किया जाय उसके लिए अलग से स्थान तय करंें। डीएम ने कहा कि बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि पर्व के दौरान लोगों को 24 घंटे बिजली मिले, इसकी तैयारी पूरी कर लें। बिजली विभाग की माने तो इसके लिए विभाग ने शहर में पूरे समय बिजली आपूर्ति के लिए 6 टीम अलग-अलग हिस्सों में तैनात रखेगी। इसके लिए शहर को दो जोन में बांटा है। इससे किसी भी समय बिजली आपूर्ति बंद होने, ट्रांसफार्मर जलने या लाइन डिस्कनेक्ट होने की स्थिति में सिर्फ एक काल पर टीम मौके पर पहुंचेगी। इसमें 5 इंजीनियर सहित 15 कर्मचारी शामिल रहेंगे। इन कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार तय की गई है।
https://ift.tt/W9IPYKd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply