बक्सर| सरेंजा स्थित श्रीराम जानकी गुरुकुल एकेडमी में रविवार को बच्चियों द्वारा छठ पूजा का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक छठ गीतों की प्रस्तुति देकर समा बाँध दिया। पूरे विद्यालय परिसर में छठ मइया के गीतों की गूंज सुनाई देने लगी। कार्यक्रम के दौरान सभी अभिभावक झूम उठे और बच्चों की सराहना करते हुए तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गूंज उठा। विद्यालय के डायरेक्टर श्रीराम राय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में भारतीय संस्कृति और अपनी परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों के अंदर अपने संस्कार और संस्कृति के प्रति निष्ठा जागृत करना भी है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें निरंतर ऐसी सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाली बच्चियों में रानी कुमारी (कक्षा 2), अस्मिन प्रवीण (कक्षा 6), वीणा राय (कक्षा 9), खुशबू कुमारी (कक्षा 1), रोशनी कुमारी (कक्षा 1), दुर्गा कुमारी (कक्षा 2), सुनीता कुमारी (कक्षा 1), हिमांशु कुमारी (कक्षा 2) और अंशिका कुमारी (कक्षा 1) शामिल रहीं। सभी ने अपनी-अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त करते +
https://ift.tt/DXwOSej
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply