DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चोरी के बाद तालाब में कूदे, ठंड लगी तो धराए:ज्वेलरी शॉप 15 लाख के सामान उड़ाए; बाइक चुराने पहुंचे, ग्रामीणों ने खदेड़ा तो पानी में लगाई छलांग

दरभंगा में कोसी नदी किनारे सहरसा जिला सीमा से सटे जमालपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर चौक पर बीती रात अपराधियों ने लाखों रुपए की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। सोना-चांदी समेत कई दुकानों में चोरी के बाद अपराधी घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के दोहथा गांव की ओर भागे और इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की। हालांकि, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए 7 चोरों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना तड़के करीब 3:15 बजे की है। गांव के लोगों ने बताया कि कुछ चोर पकड़े जाने की वजह से एक तालाब में छलांग लगा दी। करीब 10 मिनट तक पानी में ही छिपे रहे, लेकिन ठंड लगने के बाद पानी में हलचल हुई, जिसके बाद 7 चोर पकड़े गए। चोरों के पकड़े जाने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के करीब 20 मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पकड़े गए चोरों के पास से 3 देसी कट्टा, 4 किलो चांदी बरामद पकड़े गए चोरों के पास से 3 देसी कट्टा, 4 किलो चांदी और चोरी में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किए गए हैं। फिलहाल घनश्यामपुर, जमालपुर, बहेड़ा, बरौल समेत कई थानों की पुलिस पूछताछ में जुटी है। ग्रामीण एसपी आलोक भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं और घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं। ग्रामीण छोटू यादव ने बताया कि लगभग रात 3:15 बजे उनके दरवाजे पर दो बाइक चोरी करने चोर आए थे, उन्हें इसका संदेह हुआ। पास में ही कुछ और सामान रखा था, जिस पर किसी के चढ़ने की आवाज आई, मैं तुरंत घर से बाहर आ गया। छोटू यादव ने बताया कि घर से बाहर आने के बाद मैंने देखा कि 7 लोग खड़े हैं। मैं उन्हें नहीं पहचानता था, वे गांव के नहीं थे। अनजान लोगों को देखकर मैं शोर मचाने लगा। इसके बाद पड़ोस के और लोग भी बाहर निकले। लोगों की भीड़ जुटता देख और पकड़े जाने की डर से अपराधियों ने 2 राउंड हवाई फायरिंग की। छोटू यादव बोले- भागने के दौरान सभी अपराधी तालाब में कूदे छोटू यादव ने बताया कि दो फायरिंग के दौरान पहले तो गांव के लोग डरे लेकिन बाद में गांव के लोगों ने सभी 7 लोगों को पकड़ने के लिए खदेड़ लिया। इसी दौरान अपराधी भागने लगे और गांव से थोड़ी देर एक तालाब में सभी कूद गए। करीब 10 मिनट तक चोर पानी के अंदर रहे, लेकिन जब उन्हें ठंड लगने लगी, तो पहले 5 अपराधी खुद बाहर आए। इसी दौरान पुलिस को भी सूचना दी गई थी। 20 मिनट बाद जब पुलिस पहुंची, तो पुलिस के सामने तालाब में से दो अन्य चोरों को निकाला गया। पुलिस बोली- अपराधियों के पास से 4 किलो चांदी, सोने के जेवर बरामद पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पास से करीब 4 किलो चांदी, कुछ सोने के जेवर, तीन देसी कट्टा, खंती (ताला/दीवार तोड़ने के लिए लोहे का रॉड), पेचकस समेत अन्य चोरी के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने भी अपराधियों के पास से मिले कुछ सामानों को पुलिस को सौंपा है। आशंका है कि आरोपी किरतपुर क्षेत्र में चोरी कर इसी रास्ते से भाग रहे थे और यहां बाइक चोरी करने के प्रयास में पकड़े गए। ज्वेलरी शॉप के मालिक बोले- 13 लाख रुपए की सोना-चांदी, 10 हजार कैश ले गए चोर उधर, चोरों की निशानदेही पर पुलिस शुक्रवार सुबह किरतपुर बाजार के उस दुकान में पहुंची, जहां आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ज्वेलरी शॉप के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से करीब 13 लाख रुपए मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण, नगदी 10 हजार रुपए और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। सुबह जब दुकान खोली तो चोरी की जानकारी हुई। मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर एफएसएल टीम के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचकर जांच की। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले 2014 और 2018 में भी उनकी दुकान में चोरी हो चुकी है। हाल ही में उनके पड़ोसी स्वर्ण दुकानदार की दुकान में भी चोरी की वारदात हुई थी। मनोज कुमार पिछले 12 वर्षों से इसी स्थान पर दुकान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल शाम 5 बजे दुकान बंद करके घर गए थे, लेकिन देर रात चोरों ने पूरी घटना को अंजाम दे दिया। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही इन चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत और नाराजगी है। दुकानदार बोले- पुलिस सिर्फ वसूली में लगी रहती है, सुरक्षा व्यवस्था ठप है स्थानीय दुकानदार प्रमोद कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिससे व्यापारियों में भारी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि ये एक व्यस्त और महत्वपूर्ण मार्केट है, जहां सोना-चांदी की दुकानें, कई प्रकार की प्रतिष्ठान और अस्पताल तक मौजूद हैं, फिर भी पुलिस गश्ती व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। प्रमोद कुमार के अनुसार, गुरुवार की रात चोरी की घटना तीसरी है। इससे पहले दो बार चोरी की घटना हो चुकी है। प्रमोद ने आरोप लगाया कि रात के समय प्रशासन की गाड़ी यहां नहीं आती और न ही नियमित गश्ती होती है, जिसके कारण चोरों को खुली छूट मिल जाती है। उन्होंने कहा कि चोरों को कम से कम एक से डेढ़ घंटा तक चोरी करने में लगा होगा, लेकिन इस दौरान पुलिस कहीं दिखाई नहीं दी। पुलिस शराब और पैसा कमाने वाले मामलों पर ज्यादा ध्यान देती है, जबकि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह ठप है। दुकानदारों का कहना है कि यदि प्रशासन सतर्क और चुस्त-दुरुस्त रहता, तो इस तरह की घटनाएं नहीं होतीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की, तो बाजार के सभी दुकानदार और ग्रामीण मिलकर बड़ी बैठक आयोजित करेंगे और जोरदार प्रदर्शन तथा चक्का जाम करेंगे।


https://ift.tt/Ny5PLFJ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *