DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

चुनाव ड्यूटी बनी मौत का कारण? नदिया में BLO के शव मिलने से सनसनी

पश्चिम बंगाल के नदिया ज़िले में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के पद पर कार्यरत एक महिला शनिवार सुबह अपने घर पर मृत पाई गई। पुलिस ने बताया कि उसके परिवार का आरोप है कि वह काम के तनाव में थी और उसने आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बताया कि रिंकू तरफदार नाम की बीएलओ छपरा के कृष्णानगर स्थित बंगालझी इलाके में अपने घर के कमरे में छत से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
 

इसे भी पढ़ें: ‘नई बाबरी’ की नींव पर छिड़ी जंग: TMC विधायक का 6 दिसंबर का शि‍ला‍न्‍यास कार्यक्रम, BJP ने उठाए सवाल

अधिकारी ने कहा कि परिवार का दावा है कि वह एसआईआर के कार्यभार के कारण अत्यधिक दबाव में थी। हमें उसके कमरे से एक नोट मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक जाँच चल रही है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि रिंकू तरफदार नाम की बीएलओ का शव छपरा के कृष्णानगर स्थित बंगालझी इलाके में अपने घर के कमरे में छत से लटका मिला। अधिकारी ने कहा, ‘‘परिवार का दावा है कि एसआईआर संबंधी काम के बोझ के कारण वह काफी दबाव में थी। हमें उसके कमरे से एक नोट मिला है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक जांच जारी है।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने 2026 बंगाल चुनाव की कमान संभाली, EVM पर अब दिखेगी उम्मीदवारों की तस्वीर, जानिए क्या बदलेगा

राज्य के मंत्री उज्ज्वल विश्वास ने मृतक के घर जाकर परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार से पश्चिम बंगाल में जारी एसआईआर प्रक्रिया को रोकने का आग्रह किया है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर कहा कि लगातार जारी ‘‘अनियोजित एवं जबरन प्रक्रिया’’ से और अधिक लोगों की जान तथा इस प्रक्रिया की वैधता भी खतरे में पड़ जाएगी। जलपाईगुड़ी जिले में बुधवार को एक बूथ-स्तरीय अधिकारी फंदे से लटकी मिली थी और उसके परिवार ने भी आरोप लगाया था कि ‘‘एसआईआर संबंधी काम के असहनीय दबाव’’ के कारण उसने आत्महत्या की।


https://ift.tt/vJQVKzH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *