चित्रकूट के सरधुआ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत सुरवल के बड़हर पुरवा मजरे में रविवार सुबह एक युवक का शव उसके दूसरे मकान में संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान 20 वर्षीय दीपक निषाद के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शव एक गमछे के फंदे से लटका हुआ था, जिसका एक सिरा पंखे की हुक में और दूसरा दीपक की गर्दन में फंसा था। उसका शरीर जमीन पर पड़ा था। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। दीपक के पिता रज्जू निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दीपक शनिवार रात करीब 8:30 बजे घर से नहर की ओर गया था। देर रात तक घर न लौटने पर फोन करने पर उसने बताया था कि वह अपने बड़े दादा चुन्नी के घर खाना खा रहा है। रात बीत जाने के बाद भी जब दीपक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने बड़े दादा के घर पूछताछ की, जहां पता चला कि वह वहां से चला गया था। परिजनों ने पूरी रात उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रविवार सुबह परिवार के सदस्य दूसरे घर में लकड़ी लेने गए, तब उन्होंने दीपक का शव देखा। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राम सिंह और उपनिरीक्षक अजहर जमाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, ग्रामीणों में युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। दीपक चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और उसकी एक बहन वंदना है। उसकी मां प्रभावती का पहले ही निधन हो चुका है।
https://ift.tt/rVz5WIg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply