सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। भपटियाही चौक के समीप मवेशी लदी एक पिकअप वैन को पीछे से आ रहे कंटेनर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप बेकाबू होकर सड़क किनारे लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा पलटी। हादसा इतना भयावह था कि पिकअप के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वाहन में लदी चार भैंसें भी दबकर मर गईं। स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मोतिहारी से पूर्णिया की ओर जा रही पिकअप वैन भपटियाही चौक पर रुकी हुई थी। उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वैन बीआर-22 जीसी-1750 सीधे नीचे खाई में पलट गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन चालक को बचाया नहीं जा सका। मृतक की पहचान मोतिहारी के तुरकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकर सरैया गांव निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद साहिल मल्लिक, पिता सोहराव मियां, के रूप में की गई है। हादसे के बाद परिवहन कर्मियों और ग्रामीणों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। पिकअप में लदी चार भैंसों की भी मौके पर ही मौत हो गई, जिससे मवेशी मालिक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी, कंटेनर की चल रही पहचान घटना की सूचना मिलते ही भपटियाही थानाध्यक्ष संजय दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कंटेनर ट्रक चालक फरार हो गया है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सुपौल भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सामान्य कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कंटेनर ट्रक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
https://ift.tt/ZrCRzWf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply