बांका जिले के चांदन प्रखंड के कुसुमजोरी पैक्स गोदाम में झारखंड से लाए गए धान को रखने का विरोध करने और उसका वीडियो बनाने पर एक युवक से मारपीट और मोबाइल तोड़ने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक पर पिटाई का आरोप लगाया है। फतेहपुर निवासी रोहित यादव ने आरोप लगाया है कि दो दिन पहले रात करीब 11 बजे कुसुमजोरी पैक्स गोदाम में झारखंड से एक ट्रक धान उतारा जा रहा था। जानकारी मिलने पर जब वह गोदाम पहुंचा और चालक से बात की, तो पता चला कि धान देवघर से लाया गया था। वीडियो बनाने पर भड़के पदाधिकारी रोहित ने वहां मौजूद पैक्स अध्यक्ष प्रदीप वर्णवाल और प्रबंधक रंजीत साह से इस बारे में जानना चाहा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उसने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे आक्रोशित होकर पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक ने कथित तौर पर गाली-गलौज करते हुए रोहित से मारपीट की और उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। धमकी देकर छोड़ा गया युवक बाद में कुछ ग्रामीणों के पहुंचने पर रोहित यादव को यह धमकी देकर छोड़ दिया गया कि वह पैक्स के मामलों में हस्तक्षेप न करे, अन्यथा उसे जान से मार दिया जाएगा। इस घटना के बाद रोहित यादव ने पहले थाना प्रभारी को आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को भी आवेदन भेजकर न्याय की मांग की है। इस संबंध में आनंदपुर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि आवेदन की जांच की जा रही है और जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, पैक्स अध्यक्ष प्रदीप वर्णवाल ने सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।
https://ift.tt/6zgfavt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply