चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय ने सुगौली थाना का वार्षिक रूटीन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अंचल के अंतर्गत आने वाले थानों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। डीआईजी के आगमन पर सार्जेंट सर्वेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी राय ने थाना परिसर, पुलिस अंचल पोस्ट और रिकॉर्ड रूम का गहन अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि वार्षिक निरीक्षण में अभिलेखों के रखरखाव, विधि-व्यवस्था की स्थिति, अपराध नियंत्रण के प्रयासों और लंबित मामलों के निष्पादन की विस्तृत समीक्षा की जाती है। लंबित मामलों की समीक्षा करने का दिया निर्देश डीआईजी ने स्पष्ट किया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिस कार्यप्रणाली को मजबूत करना और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण और लंबित कांडों की गहन समीक्षा करने के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को अधूरे मामलों के अनुसंधान को शीघ्र पूरा कर उनके निष्पादन को सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। राय ने कहा कि अभिलेखों की स्थिति बेहतर होनी चाहिए ताकि किसी भी कार्रवाई में देरी न हो और पुलिसिंग का स्तर मजबूत हो सके। उन्होंने थाना प्रबंधन, गश्ती व्यवस्था, अपराध नियंत्रण रणनीति और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के आधार पर आवश्यक निर्देश होगा जारी डीआईजी ने बताया कि निरीक्षण के आधार पर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे पुलिस व्यवस्था और अधिक प्रभावी बन सके। इस मौके पर सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार, रक्सौल एसडीपीओ मनीष राज, रक्सौल पर्यवेक्षी पदाधिकारी प्रकाश कुमार, सुगौली पुलिस अंचल निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, सुगौली थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह सहित रामगढ़वा, हरैया और पलनवा के थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/T3JvCyh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply