चंडीगढ़ में इंद्रप्रीत पैरी के कत्ल के बाद गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की गैंगस्टर लॉरेंस को धमकी के बाद लॉरेंस का गैंग बुरी तरह से भड़क गया है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने ऑडियो जारी कर गोल्डी बराड़ को सीधी धमकी दी है। बॉक्सर ने कहा कि गोल्डी बराड़ लॉरेंस भाई की चप्पल उठाता था। तूने लॉरेंस के घर रोटी खाकर उसी थाली में थूक दिया। जब तेरा नाम पहली बार कत्ल केस में आया तो 4 दिन तक तेरा बुखार नहीं उतरा। हैरी बॉक्सर ने गोल्डी बराड़ को कहा कि वह अपना एड्रेस बताए या हम हमारा बताते हैं, आकर मिल ले, तेरी सारी बदमाशी निकाल देंगे। इससे पहले गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस को धमकी देते हुए कहा था कि उसने चंडीगढ़ में इंद्रप्रीत पैरी की हत्या कर यार मार और गद्दारी की है। लॉरेंस पैरी के घर रोटी खाता था। वहां रहता था। फिर भी शादी की बधाई देने के बहाने उसकी हत्या करवा दी। गोल्डी ने कहा था कि अब लॉरेंस को कोई नहीं बचा सकता। उसका टाइम खत्म हो गया है। उसके कुत्ते-बिल्ले भी सुन लें। वहीं चंडीगढ़ में इंद्रप्रीत पैरी का सोमवार शाम कत्ल के बाद बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया। ऑडियो में लॉरेंस गैंग के हैरी बॉक्सर ने क्या कहा… जानिए, गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस को लेकर क्या कहा था… कौन है हैरी बॉक्सर, जिसने गोल्डी बराड़ को धमकाया
हैरी बॉक्सर राजस्थान के अलवर का रहने वाला एक कुख्यात अपराधी है, जिसका असली नाम हरीचंद जाट है। बॉक्सर बैकग्राउंड होने की वजह से उसे “हैरी बॉक्सर” नाम मिला। शुरुआती दिनों में वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था, लेकिन बाद में अपराध की दुनिया में शामिल हो गया। दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में उसके खिलाफ वसूली, धमकी, फायरिंग और हत्या की कोशिश जैसे कई केस दर्ज हैं। वह लंबे समय तक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा रहा, बाद में गैंग के अंदर फूट के बीच वह अलग धड़ा बनाकर काम करने लगा। हाल के महीनों में वह कई चर्चित धमकी वीडियो और एक्सटॉर्शन कॉल्स के कारण सुर्खियों में है, जिनमें व्यापारियों, कलाकारों और विरोधी गैंगों को सीधे निशाना बनाया गया है। अब वह फिर से लारेंस बिश्नोई के लिए काम करने लगा है।
https://ift.tt/rvBstVS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply