गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र में खेत काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे एक युवक की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पर चौरीचौरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घायलों में दो को एम्स गोरखपुर में भर्ती कराया गया है, वहीं एक का इलाज सीएचसी चौरीचौरा में चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया। मृतक की पहचान मठिया गांव के विपिन पासवान (32) के रूप में हुई। मृतक की भाभी की तहरीर पर चौरीचौरा थाने में 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अब पढ़िए पूरा मामला गांव वालों ने बताया कि गगड़ा गांव निवासी रोशन सिंह और जंगल मठिया के गोपाल पासवान के बीच 18 कट्ठा भूमि को लेकर 17 वर्षों से विवाद चल रहा है। यह जमीन गोपाल पासवान ने रोशन सिंह के पट्टीदार से खरीदी थी, लेकिन बाद में रोशन सिंह ने उसी जमीन का आधा हिस्सा अपने नाम करवा लिया। मामले की पैमाइश तहसील प्रशासन द्वारा कराई जा चुकी है और विवाद न्यायालय में लंबित है। गुरुवार दोपहर के समय रोशन सिंह का परिवार खेत में धान काटने पहुंचा तो गोपाल पासवान (65), उनके तीन बेटे मार्कण्डेय (40), विपिन पासवान (32) और अखिलेश (22) ने रोकने का प्रयास किया। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी और हाथापाई हुई। आरोप है कि इसके बाद रोशन सिंह ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे विपिन पासवान (32) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गोपाल, मार्कण्डेय और अखिलेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर सीओ मनीष कुमार शर्मा, चौरीचौरा थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में चौरीचौरा थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया- खेट काटने को लेकर विवाद में एक पक्ष ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसमे एक युवक की मौत हो गई है। तीन घायलों को इलाज अस्पताल में चल रहा है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है।
https://ift.tt/mf2ibjr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply