गोपालगंज के सदर अस्पताल के नए मॉडल भवन में नेट कनेक्टिविटी बहाल नहीं होने से मरीजों और उनके परिजनों की परेशानी काफी बढ़ गई है। नेट समस्या के कारण मरीजों का रजिस्ट्रेशन के बाद इलाज और अन्य जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर पड़ रहा है। सदर अस्पताल के नए भवन में गुरुवार को आनन फानन में इमरजेंसी समेत कई वार्ड को शिफ्ट किया गया था लेकिन ऑनलाइन कार्यों के लिए आवश्यक नेट व्यवस्था बहाल नहीं की गई थी।इसका खामियाजा सीधे तौर पर यहां आने वाले गरीब और दूर-दराज के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। खासकर डॉक्टर से दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन लाभ के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की आवश्यकता होती है, जो नेट नहीं होने के कारण पूरी नहीं हो पा रही है। सुबह से शाम तक इंतजार, गहराता आक्रोश परिणामस्वरूप, मरीजों के परिजन सुबह से लेकर शाम तक नेट के फिर से चालू होने का इंतजार करते हुए काउंटर पर खड़े रहने को मजबूर हैं। उनका बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है और लंबी कतारों में खड़े-खड़े वे हताश हो चुके हैं। कई मरीजों को बिना इलाज या जरूरी कागजात के वापस लौटना पड़ रहा है। कुछ मरीजों के परिजनों ने बताया कि नेट नहीं होने से उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते डॉक्टर मरीज को नहीं देख पा रहे है। नए भवन में इमरजेंसी समेत कई सेवाएं शिफ्ट की गईं अस्पताल प्रशासन की इस घोर लापरवाही और उदासीनता के कारण लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बेहतर सुविधा की उम्मीद में जिस नए भवन में इमरजेंसी समेत कई सेवाएं शिफ्ट की गईं, वहां एक मूलभूत सुविधा का अभाव होना प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अविलंब इस समस्या का समाधान करने और अस्पताल के नए भवन में निर्बाध नेट सेवा बहाल करने की मांग की है, ताकि मरीजों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिल सके।
https://ift.tt/Tt5uHK7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply