खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में अंडा शामिल नहीं किया जा रहा है, जिससे मरीजों में असंतोष बढ़ रहा है। अस्पताल में मरीजों को निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा है, जिससे उनकी शिकायतें बढ़ती जा रही हैं। नाश्ते और भोजन की गुणवत्ता पर सवाल मरीजों ने शिकायत की है कि आउटसोर्सिंग के तहत दिए जाने वाले नाश्ते और भोजन की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। सुबह के नाश्ते में सिर्फ चाय, दो पीस पाव रोटी और बिस्कुट दिए जा रहे हैं, जबकि मेनू में शामिल अंडे नहीं दिए जा रहे हैं। प्रसूता कक्ष में खराब भोजन की शिकायत प्रसूता कक्ष में भर्ती मरीजों ने बताया कि दाल और सब्जी की गुणवत्ता खराब थी और मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया गया। मरीजों ने भोजन की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की। अटेंडेंट को नहीं मिल रहा भोजन मरीजों के साथ आए अटेंडेंट को भी खाना नहीं दिया जा रहा है, जिससे उन्हें रातभर भूखे रहना पड़ता है। आउटसोर्सिंग ठेकेदार की कथित मनमानी से मरीजों और उनके परिजनों में आक्रोश बढ़ रहा है। जांच के बाद होगी कार्रवाई रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्र प्रकाश ने बताया कि नाश्ते में अंडा न दिए जाने की शिकायत मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/tKFuWHc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply