DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गुरुग्राम में हेलिकॉप्टर से भात न्योतने मायके पहुंची बहन:अमेरिका तक फैला बेटे का ट्रांसपोर्ट बिजनेस, 360 खाप के प्रधान की पौत्री से हो रही शादी

हरियाणा के गुरुग्राम के गांव भौड़ा खुर्द में भात न्योतना खूब सुर्खियां बटोर रहा। इसकी वजह भी खास रही। असल में होने वाले दूल्हे रोहित दहिया की मां पिंकी दहिया अपने भाई प्रदीप पंवार को शादी का न्योता देने हेलिकॉप्टर से पहुंचीं। वो भी तब, जब दोनों के गांव की दूरी महज 25 किलोमीटर है। पिंकी का कहना है कि बस इस मौके को यादगार बनाना था, इसलिए ऐसा किया। शादी 11 दिसंबर को दिल्ली के द निकुंज में होगी। गांव भौड़ा खुर्द में हेलिकॉप्टर उतारने के लिए गेहूं के खेत में विशेष तौर पर हेलीपैड तैयार किया गया। गांव में पहली बार हेलिकॉप्टर उतर रहा था, जिसे देखने के लिए काफी लोग जुट गए। हेलिकॉप्टर के इंतजार में खड़ी महिलाएं सुहाग-शगुन के गीत गाने लगीं। गुरुवार दोपहर जब हेलिकॉप्टर उतरा तो चारों तरफ तालियों, सीटियों और ढोल की गूंज होने लगी। रोहित दहिया अंतरराष्ट्रीय स्तर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। वह केटीआर फ्रेट कंपनी के सीईओ एवं फाउंडर हैं और उनका बिजनेस भारत ही नहीं, अमेरिका, कनाडा, दुबई समेत कई देशों में फैला हुआ है। उनकी शादी झाड़सा 360 खाप के प्रधान महेंद्र सिंह ठाकरान की पौत्री सृष्टि से हो रही है। महेंद्र ठाकरान क्षेत्र का बड़ा सामाजिक चेहरा है। मां की खुशी के लिए बुक किया हेलिकॉप्टर
रोहित ज्यादातर प्राइवेट हेलिकॉप्टर और फ्लाइट्स में सफर करते है। मां पिंकी दहिया की खुशी और गांव की इस खास रस्म को यादगार बनाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर बुक कर दिया। पिंकी, पति नरेंद्र दहिया के अलावा जेठानी सुनीता दहिया, देवरानी सरिता दहिया और बेटी विशु के साथ धनवापुर से करीब 25 किलोमीटर दूर भौड़ा खुर्द पहुंचीं। लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया
जैसे ही हेलिकॉप्टर लैंड हुआ और पिंकी बाहर निकली तो ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा शुरू कर दी। ढोल की थाप पर महिलाएं नाचने लगीं। परिवार के बुजुर्गों की आंखें खुशी से नम हो गईं। ग्रामीणों ने कहा कि हमने तो फिल्मों में ही देखा था, आज अपनी गांव की बेटी को हेलिकॉप्टर से उतरते देख लिया। भाई-भाभी ने पारंपरिक तरीके से आवभगत की
मामा प्रदीप कुमार पंवार पंचायत समिति पटौदी के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बहन पिंकी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। फूल-मालाएं और आरती की थाली के साथ पूरा परिवार स्वागत के लिए खड़ा था। पिंकी और प्रदीप चार बहन भाई हैं। भाई भी ट्रांसपोर्टर है
प्रदीप पंवार भी बड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी हैं। वे भावुक होकर बोले कि मेरे भांजे रोहित ने अपनी मां को यह अनमोल तोहफा दिया। आज हमारा तो सारा गांव ही खुश है। ग्रामीणों ने बताया कि भले ही आजकल दूल्हा-दुल्हन हेलिकॉप्टर से बारात या विदाई के लिए आते-जाते दिखते हैं, लेकिन बहन का भात न्योतने हेलिकॉप्टर से आना हरियाणा के गांव में शायद पहली बार हुआ है। भात एक रस्म है, जिसमें भाई अपनी बहन के बच्चों की शादी में उपहार, कपड़े व कीमती सामान लेकर जाते हैं। उससे पहले बहन अपने मायके भाई को शादी का न्योता देने पहुंचती हैं, जिसे भात न्योतना कहते हैं। लॉजिस्टिक्स प्रॉब्लम पर फोकस करती है कंपनी
रोहित दहिया की कंपनी KTR एक इंटरनेशनल फ्रेट ब्रोकर है। जो सामान के ट्रांसपोर्टेशन में स्पेशलाइज्ड है। इंटीग्रेटेड ग्लोबल सप्लाई चेन मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइड करवाती है। KTR फ्रेट दुनिया भर की कंपनियों और सभी इंडस्ट्रीज के लिए लॉजिस्टिक्स की समस्याओं को हल करने पर फोकस करती है, चाहे वे कितनी भी सिंपल या कॉम्प्लेक्स क्यों न हों। इनका मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन मैनेजमेंट सिस्टम है, जो समुद्र, एयर, रेल और रोड ट्रांसपोर्टेशन में है। ढाई घंटे बाद घर लौटे
हेलिकॉप्टर करीब ढाई घंटे गांव में रुका। इस दौरान भात की रस्म पूरी हुई, मिठाइयां बांटी गईं और ढेर सारी फोटो-वीडियो खींची गईं। इसके बाद पिंकी दहिया और उनका परिवार दोपहर करीब 4 बजे फिर हेलिकॉप्टर से वापस धनवापुर लौट गए। जाते-जाते उन्होंने हाथ हिलाकर सबको बाय कहा और पूरा गांव एक बार फिर तालियां बजाता रहा। बच्चों ने ली सेल्फी, दूर दराज से नजारा देखने पहुंचे लोग
गांव के बच्चों ने हेलिकॉप्टर के पास सेल्फी लीं, बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया और महिलाओं ने गीत गाकर पूरा माहौल बदल दिया। कई लोग तो दूर-दराज के गांवों से सिर्फ यह नजारा देखने आए थे। इस मौके पर गांव के सरपंच कुलदीप, पूर्व सरपंच धर्मपाल, डॉ. रीतू दहिया, समाजसेवी राजपाल, भीम सिंह, सुंदर, बलवान सिंह, लक्ष्मीनारायण, एडवोकेट ममता राठी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


https://ift.tt/WkQEg6H

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *