हरियाणा के गुरुग्राम में साइकिलिंग कर रहे बिजनेसमैन के एक कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी सेंट्रो कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया। जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि सड़क पर दूसरी ओर खूब रास्ता होने के बावजूद कार चालक ने अपनी कार को उस ओर नहीं मोड़ा, बल्कि साइकिल के पीछे से आकर टक्कर मार दी और फरार हो गया। हादसे के बाद आनन-फानन में बिजनेसमैन को अस्पताल ले जाया गया। जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कार नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान और तलाश शुरू कर दी है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, हादसे की पूरी कहानी… दिल्ली नंबर रजिस्टर्ड है कार, पुलिस ने की ट्रेस
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। हादसा सुबह 7:15 बजे के करीब का है। पुलिस ने दिल्ली रजिस्टर्ड सेंट्रो कार का नंबर और एड्रेस ट्रेस कर लिया है।
https://ift.tt/0qdxaA7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply