भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज डुमरा में शनिवार को स्नातक सत्र 2023-27 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित की गयी। प्रथम पाली में लेखाशास्त्र एवं वित्त, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र एवं जन्तुशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गयी। जिसमें 467 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में आयोजित प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति, वनस्पति विज्ञान, भौतिकी, मनोविज्ञान एवं समाजशास्त्र विषय के परीक्षा में 408 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसकी जानकारी प्राचार्य नूतन रमण ने दी। बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी। सभी परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा आगामी 20 दिसम्बर तक संचालित रहेगी। प्रथम पाली सुबह 9 बजे 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1 बजे 4 बजे तक हुई।
https://ift.tt/pOvbkZc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply