गया जिले के गुरारू में आर्म्स एक्ट के एक मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मंगलवार दोपहर 3 बजे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गया जिले के गुरारू थाना अंतर्गत पथरा गांव निवासी नागमणी प्रसाद, पिता स्व. किशोरी प्रसाद के रूप में हुई है। गुरारू थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि यह मामला 23 अगस्त 2025 का है। वादी उदय प्रसाद ने पथरा गांव में अपनी दुकान पर नागमणी प्रसाद और उसके सहयोगियों द्वारा उधार सामान मांगने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था। शिकायत के अनुसार, उधार देने से मना करने पर नागमणी प्रसाद ने गाली-गलौज की, मारपीट का प्रयास किया और रिवाल्वर निकालकर जान से मारने की धमकी दी थी। इस घटना के संबंध में गुरारू थाना में कांड संख्या 199/25 दर्ज किया गया था और अनुसंधान शुरू किया गया। गुरारू थाना पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही थी। इसी अभियान के तहत इस मामले में संलिप्त नागमणी प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की गई है।
https://ift.tt/mKfFJ2U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply