एजुकेशन रिपोर्टर|बेतिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय महोदीपुर मझौलिया में गुरुवार को संकुल स्तरीय टीएलएम मेला आयोजित किया गया। मेले में संकुल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने अपना टीएलएम प्रदर्शित किया। इसके पूर्व मेले का उद्घाटन बीईओ मझौलिया, प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, समन्वयक सुरेश सिंह, मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर साह,शिक्षक अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीईओ ने कहा कि गुणवतापूर्ण शिक्षण में टीएलएम की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी शिक्षकों को बेहतर शिक्षण के लिए नवाचार दिखाना चाहिए। वहीं प्रधानाध्यापक राजीव रंजन ने कहा कि शिक्षा में नवाचार काफी मददगार साबित होता है। इससे न केवल बच्चों की रूचि बढ़ती है बल्कि शिक्षण शैली में भी निखार आता है। टीएलएम मेला में आए प्रदर्शों का मूल्यांकन निर्णायक मंडल में शामिल नवल किशोर पंडित, इंद्रजीत कुमार मिश्रा, इब्राहिम अंसारी, मो इंतजार व मेधावी कुमारी की टीम ने की।प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय भटवलिया खैरवा ने हासिल किया। इस विद्यालय की ओर से गणित के जोड़ घटाव पर आधारित टीएलएम तैयार किया गया था। दूसरा स्थान यूएमएस चैलाभार के नाम रहा। यहां से गणित में आकृति ज्ञान से संबंधित टीएलएम बनाया गया था। तीसरा स्थान यूएमएस चैता का रहा जिसने विज्ञान में पारदर्शी व अपारदर्शी कंसेप्ट पर टीएलएम तैयार किया था।
https://ift.tt/Tw2A6XF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply