गुजरात के गोधरा शहर में शुक्रवार सुबह एक परिवार के चार सदस्यों की फैले जहरीले धुएं से दम घुटकर मौत हो गई। मृतकों में कमलभाई दाेसी (50), उनकी पत्नी देवलबेन (45), बड़ा बेटा देव (24) और छोटा बेटा राज (22) शामिल हैं। देव दाेसी की आज दिन में सगाई थी, परिवार सुबह ही वापी के लिए निकलने वाला था और गुरुवार देर रात तक तैयारियों में जुटा था। जानकारी के अनुसार, देर रात ग्राउंड फ्लोर पर रखे सोफे में शॉर्ट-सर्किट या किसी दूसरे कारण से आग लग गई। घर चारों तरफ से कांच से बंद था, ऐसे में आग से उठने वाला जहरीला धुआं बाहर नहीं निकल पाया और पूरी तरह घर में भर गया। परिवार गहरी नींद में था और किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। जहरीला धुआं सांस के जरिए अंदर गया और चारों की मौके पर ही मौत हो गई। फायर ब्रिगेड पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
सुबह इलाके के लोगों ने धुआं देखा तो फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। टीम जब घर में दाखिल हुई तो सभी चार सदस्य मृत मिले। फायर ऑफिसर मुकेश आहीर ने बताया कि आज सुबह हमें कॉल मिला कि वृंदावन-2 में एक मकान से धुआं निकल रहा है। हमने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो नीचे रखे सोफे में आग लगी थी। इसकी वजह से पूरे घर में बहुत ज्यादा धुआं फैल गया था और इसी धुएं के कारण चार लोगों की दम घुटने से मौत हुई। घटना के 3 फोटो घटना के बाद शहर में शोक का माहौल दाेसी परिवार गोधरा के ‘वर्धमान ज्वेलर्स’ के कारण काफी जाना-पहचाना था। जिस घर से आज देव दाेसी को सगाई के लिए निकलना था, उसी घर से चारों सदस्यों की अर्थियां उठीं। स्थानीय लोगों ने इसे बेहद दर्दनाक बताया और कहा कि इतनी खुशी के मौके पर ऐसी त्रासदी ने पूरे शहर को झकझोर दिया है। —————————–
https://ift.tt/Q7XBa8J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply