गुजरात के भावनगर के कालनाला इलाके में एक कॉम्पलेक्स में बुधवार सुबह आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग में फैल गई। इस कॉम्प्लेक्स में 3-4 अस्पताल हैं, जिनमें एक बच्चों का अस्पताल भी शामिल है। आग पर काबू पा लिया गया है। धुआं फैलने से अफरा-तफरी मच गई और तुरंत मरीजों को बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड को सूचना मिलते ही टीमें मौके पर पहुंच गईं। बच्चों की अस्पताल में पहली मंजिल की खिड़कियां तोड़कर सीढ़ी लगाई गई और नाइस चिल्ड्रन हॉस्पिटल के बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। 19-20 लोगों का रेस्क्यू किया गया फायर अधिकारी प्रद्युम्नसिंह के मुताबिक अब तक 19–20 लोगों का सफल रेस्क्यू किया गया है। आग बुझाने के काम में 5 फायर फाइटर और 50 से ज्यादा कर्मचारी लगे थे। निगम कमिश्नर बोले- फ्लोर पर जमा कचरे में आग लगी थी नगर निगम कमिश्नर एन.वी. मीना ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर जमा कचरे में लगी थी, जिसका धुआं अस्पतालों में पहुंच गया। फिलहाल आग के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
https://ift.tt/sWMUrck
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply