भास्कर न्यूज |लखीसराय गीता जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को केंद्रीय विद्यालय लखीसराय में गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी सुमित ड्रोलिया एवं कुमार आशुतोष के द्वारा विद्यालय में सैकड़ों विद्यार्थियों के बीच भगवद्गीता की प्रतियां वितरित किया गया। जिसका उद्देश्य बच्चों में नैतिक मूल्यों, सकारात्मक विचारों तथा भारतीय संस्कृति के मूल दर्शन को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में बतौर अतिथि समाजसेवी सुमित ड्रोलिया एवं कुमार आशुतोष उपस्थित रहे। अ समाजसेवी सुमित ड्रोलिया ने कहा कि गीता का ज्ञान न केवल व्यक्ति के चरित्र का निर्माण करता है, बल्कि उसे चुनौतियों का सामना करने की शक्ति भी देती है। विद्यार्थियों को कम उम्र में ही गीता का संदेश मिलना अत्यंत शुभ संकेत है। आधुनिक समय में गीता का कर्मयोग देता है प्रेरणा : कुमार आशुतोष कुमार आशुतोष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा “आधुनिक समय में जब जीवन में प्रतिस्पर्धा और तनाव बढ़ रहे हैं, ऐसे में गीता का ‘कर्मयोग’ का सिद्धांत हर विद्यार्थी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।”विद्यालय के शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया और उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि ऐसी पहलें विद्यार्थियों के समग्र विकास में अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं। पूरे परिसर में गीता जयंती का उत्सव एक आध्यात्मिक और सकारात्मक वातावरण के साथ संपन्न हुआ। गीता केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि जीवन को सही दिशा दिखाने वाला मार्गदर्शक ग्रंथ है। उन्होंने विद्यार्थियों को गीता के अध्यायों से प्रेरणा लेकर जीवन में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं आत्मविश्वास को विकसित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों एवं विद्यालय प्रबंधनविद्यार्थियों को सदैव सत्य, कर्तव्य और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई।
https://ift.tt/5ugqoCm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply