जमुई के गिद्धौर प्रखंड में अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा में 2348 नवसाक्षरों ने भाग लिया, जिसका आयोजन प्रखंड संसाधन केंद्र से जुड़े 15 लोक शिक्षण केंद्रों पर किया गया था। निर्धारित लक्ष्य 3060 नवसाक्षरों के मुकाबले 2348 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। इनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, जिन्होंने साक्षरता अभियान के प्रति उत्साह दिखाया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार की देखरेख में परीक्षा का संचालन किया गया। बीईओ निलेश कुमार ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रखंड के आरपी संजीव कुमार से परीक्षा संबंधी गतिविधियों की जानकारी ली और सुचारू संचालन की सराहना की। समग्र शिक्षा के दिशा-निर्देशों के तहत संबंधित संकुल संसाधन केंद्रों पर उत्साहपूर्ण वातावरण में परीक्षा आयोजित की गई। केआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) और शिक्षा सेवकों की सक्रिय भागीदारी से परीक्षा प्रक्रिया सुव्यवस्थित रही। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अमरेश सिंह, युगल किशोर रजक, शिक्षा सेवक नीरज रजक, पिंटू रजक, जलधर मांझी, विनोद कुमार, चंदन कुमार सहित कई नवसाक्षर मौजूद थे। महापरीक्षा के सफल आयोजन से क्षेत्र में साक्षरता अभियान को और गति मिलने की उम्मीद है।
https://ift.tt/QMIsC8X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply