शेखपुरा के कोरमा थाना क्षेत्र के गगौर गांव में खेत में पानी जाने को लेकर हुए विवाद में तीन लोगों को बेरहमी से पीटा गया। इस मारपीट में पिता और उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से एक घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अवधेश सिंह और उनके बेटे नीरज कुमार तथा लालू कुमार शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल नीरज कुमार को मंगलवार शाम इलाज के लिए शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धारदार चाकू से किया वार घायल नीरज कुमार ने बताया कि गांव के गुड्डू सिंह, उमेश सिंह, संतोष कुमार, निवास सिंह और रूपक कुमार ने लोहे की रॉड और लाठियों से उन पर हमला किया। उनके पिता पर धारदार चाकू से भी वार किया गया, जिससे वे घायल हो गए। नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि हमलावर आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और अवैध रूप से एक गुमटी में किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों में से एक पहले गांजा के साथ गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। खेत में पानी जाने पर गाली-गलौज नीरज कुमार के अनुसार, वह अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे। खेत में दरार होने के कारण पानी बगल के खेत में चला गया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया। कोरमा थाना अध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में लिखित शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ni57Wf6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply