हरियाणा का चर्चित वीआईपी नंबर HR88B8888, जिसकी बोली 1.17 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी, अब दोबारा नीलाम किया जाएगा। इसकी वजह है कि नीलामी जीतने वाले बोलीदाता ने तय समय सीमा में रकम जमा नहीं कराई। उनका कहना है कि उन्होंने रकम जमा करने की 2 बार कोशिश की, लेकिन पोर्टल पर पेमेंट सक्सेसफुल नहीं हुआ। साथ ही उनका यह भी कहना है कि उनका परिवार एक नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम खर्चने के खिलाफ था। 1.17 करोड़ की बोली लगाई, राशि जमा नहीं हुई
पिछले सप्ताह रोमुलस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के ट्रांसपोर्ट सर्विस डायरेक्टर सुधीर कुमार ने इस वीआईपी नंबर के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई थी। दो दिनों की नीलामी के बाद वह नंबर प्लेट के अंतिम विजेता बने, लेकिन 1 दिसंबर दोपहर 12 बजे तक पूरी राशि जमा नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि शनिवार रात उन्होंने दो बार भुगतान करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। साथ ही परिवार भी इतनी बड़ी राशि खर्च करने के खिलाफ था। सुधीर कुमार ने बताया कि परिवार के वरिष्ठ सदस्यों का मानना है कि एक नंबर प्लेट पर इतनी भारी रकम खर्च करना समझदारी नहीं है। जबकि, उनका व्यक्तिगत मत इसके पक्ष में था। हरियाणा में वीआईपी नंबरों की नीलामी प्रक्रिया
हरियाणा में हर सप्ताह ऑनलाइन माध्यम से वीआईपी या फैंसी नंबरों की नीलामी होती है। शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 9 बजे तक इच्छुक लोग अपने पसंदीदा नंबर के लिए आवेदन करते हैं। बुधवार शाम 5 बजे अंतिम परिणाम घोषित किए जाते हैं। यह पूरी प्रक्रिया सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन होती है। पिछले सप्ताह सबसे अधिक आवेदन जिस नंबर को मिले, वह HR88B8888 था। इसके लिए 45 लोगों ने बोली लगाई। आधार बोली 50,000 रुपए रखी गई थी, जो मिनट दर मिनट बढ़ते हुए 1.17 करोड़ रुपए पर जाकर थमी।
https://ift.tt/DGQwEy4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply