पटना सदर अंचल कार्यालय फिर गांधी मैदान स्थित पुराने भवन में शिफ्ट होगा। कुम्हरार में अंचल सह प्रखंड भवन तैयार होने के पहले दोनों कार्यालय यही संचालित होते थे। नए साल में सदर अंचल क्षेत्र के लोगों को कुम्हरार नहीं जाना पड़ेगा। अभी अंचल से संबंधित काम के लिए कुम्हरार जाना पड़ता है। इससे लोगों को निजात मिलेगी। पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय का भवन राजीवनगर थाने के पास कर्पूरी भवन के सामने बन रहा है। यहां पहले पुराना राजीवनगर थाना संचालित हो रहा था। इस पुराने भवन को तोड़कर पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय का भवन बन रहा है। यह पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय का अस्थायी कार्यालय होगा। आने वाले दिनों में आशियाना-दीघा रोड पर स्थायी भवन का निर्माण होगा। अभी पाटलिपुत्र, राजीव नगर, दीघा, आशियाना नगर, जगदेव पथ आदि इलाकों के लोगों को भी अंचल से संबंधित काम के लिए कुम्हरार जाना पड़ता है। उधर, बाजार समिति में दीदारगंज अंचल कार्यालय शिफ्ट होगा। इसकी तैयारी भी चल रही है। कुम्हरार में पटना सिटी अंचल और सदर प्रखंड का कार्यालय संचालित होगा। बंटवारे के बाद से अबतक नहीं बदला गया कार्यालय अगस्त 2024 में सदर अंचल का कागज पर बंटवारा हो गया। इसके बाद से अबतक कुम्हरार स्थित अंचल सह प्रखंड कार्यालय में ही चारों अंचल संचालित हो रहे हैं। अब करीब 16 महीने बाद संबंधित अंचल क्षेत्र में अंचल कार्यालय को ले जाने की पहल हुई है। अभी दो अंचल कार्यालय अस्थायी भवन में चलेंगे। दीदारगंज अंचल के लिए सबलपुर में दो एकड़ और पाटलिपुत्र अंचल के लिए आशियाना-दीघा रोड पर आवास बोर्ड की 2 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है।
https://ift.tt/3QOqP8n
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply