सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की देर शाम अपराधियों ने स्थानीय गल्ला व्यवसायी को गोली मार दी। महेसुआ पोखर के पास घात लगाए बैठे दो बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर 45 वर्षीय शशिरंजन चौधरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और हमलावर अपाचे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। घायल शशिरंजन चौधरी त्रिवेणीगंज बाजार से भोज खाकर अपने घर आसनपुर कुपहा की ओर लौट रहे थे। जैसे ही वे महेसुआ पोखर के समीप पहुंचे, अपराधियों ने उन पर सीधी फायरिंग शुरू कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग मौके की ओर दौड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल (SDH) ले जाया गया। चिकित्सक डॉ. उमेश मंडल ने बताया कि व्यापारी को चार गोलियां लगी हैं और उनकी स्थिति अत्यंत नाजुक है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अपराधियों की तलाश कर पुलिस घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों की तलाश में सक्रिय है और संभावित रूटों पर छापेमारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी व मैदानी दोनों स्तर पर जांच की जा रही है। प्रशासन से गश्ती बढ़ाने की मांग इस वारदात ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते पर नियमित पुलिस गश्त की कमी के कारण अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से रात्रिकालीन गश्ती बढ़ाने, पुलिस पेट्रोलिंग को सख्ती से लागू करने और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
https://ift.tt/XReuoQj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply