उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल अंतर्गत गोंडा–बुढ़वल रेलखंड पर बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जब बुढ़वल स्टेशन यार्ड के समीप रोड ओवर ब्रिज संख्या 394 से एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया। हादसा रात लगभग 21:11 बजे हुआ। पैतेपुर की ओर से रामनगर जा रहा ट्रक अप लाइन पर जा गिरा। उसी समय अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्स 12204 पुल के नीचे से गुजर रही थी। इस दौरान पुल की रेलिंग का बड़ा पत्थर टूटकर ट्रेन के तीसरे कोच जी-2 पर गिरा, जिससे ओएचई वायर क्षतिग्रस्त हो गया और अप एवं डाउन लाइनें बाधित हो गईं। घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर गोंडा स्टेशन स्थित इमरजेंसी सायरन रात 21:40 बजे बजाया गया। राहत टीम लगभग 10:38 बजे रवाना हुई और आधी रात 00:27 बजे घटनास्थल पर पहुंची। पहले रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बुढ़वल प्रभारी निरीक्षक एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे। इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी भी स्थल पर पहुंचे और बहाली कार्य शुरू किया गया। हादसे में ट्रक चालक पंकज ओझा घायल हो गया उसे बाराबंकी रेफर किया गया। गरीबरथ एक्स समेत 18 ट्रेनें सुबह तक खड़ी रहीं। नई दिल्ली से आ रही बिहार संपर्क क्रांति एक्स, ग्वालियर से आ रही बरौनी मेल समेत 18 ट्रेनें रात भर खड़ी रहीं।
https://ift.tt/nZxjP7z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply