सिटी रिपोर्टर| बेगूसराय। सरकार चंगेज खा हो गई है। जलियावाला बाग कांड से भी बड़ा जुल्म सरकार कर रही है। वहीं विपक्ष मौन है। विपक्ष इन गरीबों के लिए एक मुट्ठी अनाज लेकर भी आती तो जानते। उक्त बातें सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जेल गेट के समीप झुग्गी-झोपड़ी में लोगों से मिलते हुए कही है। उन्होंने कहा कि बिहार के 26 जिलों में चल रहे बुलडोजर के खिलाफ उन्होंने हाइकोर्ट में अपील की है। यहां के लोग भी यदि केस करना चाहते हैं तो पटना आए, उन्हें वकील वे उपलब्ध कराएंगे। सांसद ने कहा कि बुलडोजर चलाना बंद करने को लेकर वे मंत्री से मिले हैं। मंत्री ने कहा कि वे गरीबों को दो डिसमिल जमीन देंगे और घर बनाएंगे। बिहार में इंस्पेक्टर राज आ गया है। अधिकारी मंत्री की भी बात नहीं सुनते हैं। उन्होंने सरकार से गरीबों को पांच डिसमिल जमीन देने की मांग किया है और जबतक गरीबों को घर नहीं दिया जाता है। उन्हें, हटाया नहीं जाए। सांसद ने कहा कि 70 साल से रह रहे लोगों को अबतक मकान सरकार ने क्यों नहीं दिया है। यदि ये इतने वर्षों से रह रहे हैं, तो बिना नोटिस दिए, एकाएक क्यों हटाया गया है। यह हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ है। सरकार ने देश को तीन लोगों के हाथों रख दी है गिरवी इंडिगो कांड पर तंज कसते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने पुरे देश को तीन लोगों के हाथों में गिरवी रख दिया है। इसी का नतीजा है कि हवाई टिकट एक-एक लाख रुपए में मिल रहा है। देश का बंदरगाह, हवाई अड्डा, तेल सबकुछ तीन लोगों के हवाले कर दिया है। देश का 135 करोड़ लोगों को सरकार ने गुलाम बना रखा है। इस अवसर पर दासो पासवान, पिंटू पासवान, विजय पासवान सहित अन्य लोगों ने सांसद पप्पू यादव को जिला प्रशासन द्वारा एकाएक आकर घर उजाड़ने की कार्रवाई से अवगत कराया है। साथ ही बताया कि गर्भवती महिलाऐं, वृद्ध, बच्चे एवं अन्य लोग ठंड के मौसम में खुले आकाश में रह रहे हैं। इस पर सांसद ने कहा कि सभी गरीबों को पप्पू यादव मदद करेगा।
https://ift.tt/ZiW7Jz5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply