गयाजी में 1.25 एकड़ जमीन में अवैध गांजा की खेती को नष्ट किया गया है। पुलिस टीम ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र में अवैध गांजा खेती का भंडाफोड़ किया है। एडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि पिपराही और हरनाही गांव के बीच जंगलनुमा इलाके में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती की जा रही है। इस बात की सत्यता परखी गई। सूचना की पुष्टि होते ही गया पुलिस ने वन विभाग, एसटीएफ, एसएसबी, जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। अभियान इतनी गोपनीय थी कि टीम सीधा खेतों तक पहुंची और मौके पर देखा गया कि लगभग 1.25 एकड़ जमीन पर गांजे के पौध लगे थे। पौधे पूरी तरह तैयार अवस्था में थे और तस्करों की ओर से कुछ ही दिनों में कटाई की तैयारी भी की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरी खेती को मौके पर ही नष्ट कर दिया। अवैध खेती करने वालों की हो रही पहचान एसडीपीओ ने बताया कि इस इलाके में पहले भी छोटे स्तर पर ऐसी गतिविधियों की सूचना मिलती रही है, लेकिन इस बार खेती बड़े पैमाने पर की गई थी। पुलिस अवैध खेती से जुड़े लोगों की पहचान में जुटी है। जल्द ही नेटवर्क का पता लगा कर शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। एडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने साफ किया है कि जिले में किसी भी तरह का नशा कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि लगातार इलाके में निगरानी रखें व अवैध खेती या भंडारण की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करें।
https://ift.tt/kRYTexi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply