गयाजी शहर को जाम से राहत देने और ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए डीएम शशांक शुभंकर ने कड़े तेवर दिखाए है। नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट में अहम बैठक हुई। बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर लंबी चर्चा चली। विधायक ने कई सुझाव दिए। डीएम ने अधिकारियों को सीधे निर्देश जारी किए। कहा कि अब अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने साफ कहा कि केपी रोड की जाम की समस्या सबसे गंभीर है। नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि आज से रविवार तक लगातार माइकिंग कराकर लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने को कहा जाए। सोमवार से उस इलाके के लिए एक वरीय पदाधिकारी की तैनाती होगी, जो रोज वहां कैंप करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि केपी रोड पर दोबारा अतिक्रमण न लगे। वन-वे सिस्टम ट्रैफिक की रीढ़ शहर में प्रवेश और निकास के लिए बने वन-वे सिस्टम को डीएम ने ट्रैफिक की रीढ़ बताया। आदेश दिया गया कि किसी भी हाल में वन-वे अवरुद्ध नहीं होना चाहिए। सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक किसी भी बड़े वाहन को शहर में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी—जहां वन-वे टूटेगा, वहां तैनात पुलिसकर्मी या ट्रैफिक अफसर पर सीधे कार्रवाई होगी। अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था और एसडीओ सदर को रोज औचक निरीक्षण का निर्देश दिया गया है। वे शहर का भ्रमण कर वन-वे प्लान और ट्रैफिक की कार्यशैली की जांच करेंगे। बैठक में समाजसेवियों ने बताया कि कई जगहों पर ऑटो चालकों और निजी वाहनों से रोक-रोककर अवैध वसूली की जा रही है। इस पर डीएम भड़क गए। नगर आयुक्त को आदेश दिया कि किसी भी हाल में सड़क पर वसूली नहीं होगी। दोषियों को चिह्नित कर एफआईआर दर्ज की जाए। नगर निगम अपने टैक्स कलेक्टर को वसूली स्थलों पर तैनात करेगा ताकि निगरानी हो सके। साथ ही वसूली सिर्फ अधिकृत पार्किंग स्टैंड के अंदर ही की जाएगी। क्षेत्रों में लगातार जांच करें सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्रों में लगातार जांच करें। सड़क पर वसूली करते पकड़े जाने पर तत्काल कार्रवाई करें। टोटो और ई-रिक्शा की बेकाबू बढ़ती संख्या पर भी डीएम ने चिंता जताई। कहा कि नए रजिस्ट्रेशन रोकें। बिना रजिस्ट्रेशन वाले वाहन जब्त किए जाएं। भीड़ वाले इलाकों में किसी भी हाल में ई-रिक्शा खड़ा न हो। इससे जाम बढ़ता है। डीएम ने संकेत दिए कि शहर के पुराने वन-वे प्लान की समीक्षा होगी। जहां जरूरत है, वहां नई सड़कों को वन-वे बनाया जाएगा। इसके लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार करने का आदेश है। सड़कों पर घूमते आवारा पशु भी व्यवस्था बिगाड़ रहे हैं। डीएम ने नगर आयुक्त को उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश दिया। अवैध खटालों को नोटिस जारी कर बंद करने को कहा गया है। सड़क किनारे बेकार पड़े बिजली पोल और टेलीफोन खंभों को भी हटाने की बात कही गई। बैठक में नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, डीएसपी ट्रैफिक, सभी थानाध्यक्ष और बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी मौजूद थे।
https://ift.tt/ENY0Vtb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply