जमुई के खैरा थाना क्षेत्र के हरदीमोह इलाके में बुधवार सुबह एक लावारिस शव बरामद हुआ। सूचना मिलने पर खैरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में घूमता देखा गया था और मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था। शव पर बाहरी चोट के निशान नहीं ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र में ठंड अचानक बढ़ गई है। प्रारंभिक आशंका है कि व्यक्ति की मौत अत्यधिक ठंड लगने के कारण हुई है। शव पर किसी भी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मृतक की पहचान करने का प्रयास जारी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। खैरा थाना पुलिस आसपास के क्षेत्रों में जानकारी प्रसारित कर मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने जांच शुरू की इस घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से असहाय और मानसिक रूप से बीमार व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है हमारी टीम पूरी कोशिश में जुटी हुई है
https://ift.tt/oOCfAJ5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply