कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के खड़सरा गांव में एक जंगली बिल्ली के हमले में पालतू बिल्ली और उसे बचाने आई एक युवती घायल हो गईं। युवक वाजिद अली ने दोनों घायलों को तुरंत दुर्गावती के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यह घटना तब हुई जब वाजिद अली के घर में पाली जा रही एक छोटी बिल्ली पर जंगली बिल्ली ने हमला कर दिया। हमले को देखकर वाजिद की बहन बिल्ली को बचाने के लिए आगे आईं, जिस पर जंगली बिल्ली ने उन पर भी हमला कर दिया। इस हमले में पालतू बिल्ली और वाजिद की बहन दोनों घायल हो गए। घायलों को तत्काल सीएचसी ले जाया गया हमले के बाद, वाजिद अली आनन-फानन में अपनी बहन और घायल बिल्ली को लेकर दुर्गावती के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। वहां उनकी बहन का प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि, पशु चिकित्सालय में घायल बिल्ली के इलाज के लिए रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं था। समय रहते बचाई बिल्ली की जान इंजेक्शन की अनुपलब्धता के बावजूद, वाजिद ने बिना देर किए एक निजी मेडिकल स्टोर से रेबीज का इंजेक्शन खरीदा और बिल्ली को लगवाया, जिससे उसकी जान बच सकी। वाजिद अली ने बताया कि उनकी बिल्ली ने एक नवजात बिल्ली को जन्म दिया था और फिर उसे छोड़कर चली गई थी। उन्होंने उस छोटी बिल्ली को पालना शुरू किया और उसे सुबह-शाम दूध व अंडे खिलाते थे। वाजिद ने बताया कि जंगली बिल्ली के हमले में उनकी बहन भी घायल हो गई थी। उन्होंने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां बहन का इलाज हो गया, लेकिन बिल्ली के लिए रेबीज इंजेक्शन उन्हें बाहर से खरीदना पड़ा।
https://ift.tt/B5MiX2r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply