खगड़िया जिले के बेला गांव में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय किसान संजय पटेल की मौत हो गई। खेत से पटवन कर घर लौटते समय इमली मुसहरी ढाला के पास एक तेज रफ्तार 22 चक्का हाइवा ने उन्हें टक्कर मार दी। संजय पटेल सुरेश पटेल के पुत्र थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि संजय पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवा चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही गंगौर थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने चालक से की पूछताछ, जांच में जुटी घटनास्थल पर सामाजिक कार्यकर्ता दिग्विजय कुमार, नीतीश पटेल और कुंदन कुमार चंचल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने जिले में भारी वाहनों की बेलगाम आवाजाही पर नाराजगी व्यक्त की और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि यदि भारी वाहनों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो भविष्य में ऐसे हादसे रोकना मुश्किल होगा। फिलहाल, पुलिस ने हाइवा को जब्त कर चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशासन ने पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
https://ift.tt/sp1aHYl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply